सिराथू: सकुशल दिवाली मनाने के लिए सैनी थाने ने इलाके के लोगों को दी गाइडलाइन
सिराथू क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने शुक्रवार शाम थाना सैनी में इलाके के सम्भ्रांत लोगों और इलाके के व्यापारियों के साथ सुरक्षा से संबंधित बैठक किया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि सकुशल तरीके से दिवाली पर्व मनाया जाए।पुलिस ने आए हुए सभी सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा है कि जागरूकता के साथ और सुरक्षा के साथ दीपावली पर्व मनाए।