महेशपुर प्रखंड के असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो गांव के स्कूल से तुलसीपुर गांव तक डीएमएफटी फंड से चल रहे पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी और अनियमिता को लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कार्य को बंद करवा दिया. वही शनिवार 4 बजे करीब विरोध कर रहे हैं ग्रामीण भावेश मुर्मू, कालिदास मुर्मू, संझली मरांडी, बुद्धेश्वर मुर्मू, सोहन सोरेन, माताल सोरेन