बिलासपुर: प्रेमिका की सगाई से आहत वकील ने अरपा पुल से लगाई छलांग, हाईकोर्ट वकील ने की आत्महत्या, बाइक रामसेतु ब्रिज पर छोड़ी थी
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने की विस्तार से जानकारी, प्रेमिका की सगाई से आहत वकील ने अरपा पुल से लगाई छलांग। पूरी घटना शुक्रवार रात की है। हाईकोर्ट वकील ने क्यों की आत्महत्या ? बाइक रामसेतु ब्रिज पर मिली। हाईकोर्ट के वकील राहुल अग्रवाल (30) ने प्रेमिका की सगाई कहीं और होने से आहत होकर अरपा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।