नारनौल: सीआईए नारनौल पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने अवैध हथियार, डंडों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपित लूटपाट व संगीन अपराध की योजना बना रहे थे।आरोपितों की पहचान निशांत वासी गहली अंकित व अनुज वासी गौरीर के रूप में हुई है। टीम ने आरोपियों से अवैध देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहा पाइप, 3 डंडे और गाड़ी बरामद कर जब्त की है।