ओट: दवाड़ा के पास टूटे फ्लाईओवर का कार्य शुरू, NHAI बरसात के जख्मों को भरने में जुटी
Aut, Mandi | Oct 19, 2025 मंडी कुल्लू हाईवे पर दवाड़ा के पास बरसात के कारण फ्लाई ओवर को हुए नुकसान के बाद अब एनएचएआई ने जख्मों को भरना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि की रात के समय यहां सड़क बंद रहती है। जिस कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आप बजौरा से बाया कटौला सड़क पर सफर करके मंडी पहुंच सकते हैं।