रोहतक: आईपीएस वाई पुरन कुमार आत्महत्या मामले में खाप पंचायतें एसपी के समर्थन में, एसपी के खिलाफ दर्ज है FIR
Rohtak, Rohtak | Oct 12, 2025 आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में खाप पंचायत अब आरोपी रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया के समर्थन में आए हैं खाप पंचायत का कहना है कि सरकार इस मामले को जातीय रंग न दे बल्कि निष्पक्ष भाव से जांच हो और जो भी इसमें दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजरानिया के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।