सैदपुर: मोंथा चक्रवात से खराब मौसम के बावजूद रामपुर मांझा व सिधौना पहुंचे अखिलेश यादव, समर्थकों ने किया इस तरह स्वागत
मोंथा चक्रवात के चलते मौसम खराब होने के बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामपुर मांझा और सिधौना पहुँचे। वहाँ पहुँचकर उन्होंने तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थानों पर जाकर आयोजनों में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने नेता को निकट से देख समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।