चंदौसी: गांव मझावली में अंबेडकर पार्क बारात घर बना चर्चा का विषय, जीर्णोद्धार का पत्थर रातों-रात हटाया, एसडीएम से की शिकायत
जपदत संभल के विकासखण्ड बनियाखेड़ा की ग्राम पंचायत मझावली में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी चंदौसी को दिए गए एक प्रार्थना पत्र के अनुसार बरात घर होने का दावा किया गया है तो वही कुछ ग्रामीणों द्वारा अंबेडकर पार्क होने का दावा किया गया है गांव मझावली में बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने जानकारी दी है