मैहर: जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू गलेही गांव पहुंचे, पानी की समस्या से निजात दिलाने का दिया आश्वासन
ज.पं.उंचेहरा अंतर्गत उंचेहरा एवं मैंहर के मध्य पड़ने वाली ग्राम पंचायत ईचौल नागौद विधान सभा क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायतों में सुमार है।लेकिन ग्राम पंचायत ईचौल के गलेही टोला निवासी पेयल की समस्या से वर्षो से जूझ रहे है।साथ ही यहां व्यस्थिति मार्ग का निर्माण नही होने से आवागमन बाधित हो रहा है।जिस समस्या से निजात दिलाने उनके द्वारा दिया गया आश्वासन।