जगाधरी: लक्ष्मी नगर अप्रूव्ड कॉलोनी में मकान को दिखाया अनप्रूफ, अधिकारियों ने भी नहीं सुनी फरियाद
संदीप बग्गा ने बताया कि उनकी पूरी कॉलोनी अप्रूव्ड है यहां तक के पड़ोसी का मकान भी अप्रूव्ड है। मगर उनके मकान को साइड के ऊपर जो है अन अप्रूव्ड दिखा दिया जिससे उनके बैंक का लोन भी कैंसिल हो गया। उन्हें इमरजेंसी लोन चाहिए था अब वह निगम के अधिकारियों के पास पहुंचते हैं तो वह भी 3 महीने के इंतजार की बात कह रहे हैं।