रघुनाथपुर पुलिस बाइक सवार दो अपराधियो को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर रविवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में मलाही थाना के चटिया टोला मठिया का नीरज गिरी व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया का नीतीश गिरी है। दोनों हथियार बिक्री करने जा रहे थे,तभी पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली।