मुशहरी: मुजफ्फरपुर अंतर्गत कांटी विधानसभा से एस यू पार्टी के लालबाबू राय ने नामांकन दाखिल किए
मुजफ्फरपुर अंतर्गत कांटी विधानसभा से एस यू पार्टी के लालबाबू राय ने नामांकन दाखिल की लाल बाबू राय ने बताया की चाहे इंडिया का गठबंधन हो या महागठबंधन हो या जनसुरज हो सभी पूंजी पतियों का पार्टी है मैंने दबे कुचले लोगों के बातों को उठाने और रखने के लिए नामांकन किया हूं और इन लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे