हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से एक ही दिन में 5 वारंटियों को पकड़ा
नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थान से एक ही दिन में पांच वारंटी गिरफ्तार किए हैं। जोगियामंडी से वारंटी विशाल, रजत और मनोज जबकि रोडी बेलवाला से वारंटी दीनानाथ और खड़खड़ी से नकुल को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सभी शातिर किस्म के थे और लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। सभी पर मारपीट के मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं।