मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू ने एसडीओ के समक्ष भरा नामांकन पर्चा
Marhaura, Saran | Oct 17, 2025 मढ़ौरा एसडीओ के समक्ष मढ़ौरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अल्ताफ आलम राजू ने नामांकन पर्चा भरा। पूर्व में जदयू के जिलाध्यक्ष के रुप में रहने वाले अल्ताफ आलम राजू के अचानक निर्दलीय नामांकन कराने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि शुक्रवार की संध्या चार बजे अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि वे पुर्व से मढ़ौरा की जनता की सेवा कर रहे हैं और ।