अमरोहा से आई शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीर! #AmrohaNews #ChildLabour #SchoolNegligence
अमरोहा से आई शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीर! जहां बच्चों के हाथ में किताबें होनी चाहिए थीं, वहां एक नाबालिग छात्र चला रहा है ई-रिक्शा — वो भी अपने स्कूल के बच्चों को लेकर! प्राइवेट स्कूल ने फीस माफ करने के बदले बना दिया मासूम को ड्राइवर। बाल श्रम और सड़क सुरक्षा के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां। सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद ये लापरवाही कब तक? 📹 वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल — अब देखना ये है कि प्रशासन कब जागता है!