शिवसागर: शिवसागर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पतंजलि के नाम पर बिक रहे लाखों के नकली सामान को किया बरामद
शिवसागर थाने की पुलिस ने शिवसागर मुख्य बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर छापमारी कर पतंजलि के नाम पर बिक रहे लाखों के नकली टूथपेस्ट और क्रीम को बरामद कर लिया है।छापमारी को लेकर रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया की शिवसागर के दो दुकानदारों के दुकान से ए सभी लाखों के नकली समान बरामद किया गया है।