जावरा: पुलिस और राजस्व प्रशासन ने पटाखा व्यापारी के गोदाम को सील किया
Jaora, Ratlam | Oct 10, 2025 जावरा आज शुक्रवार दिनांक 10 अक्टूबर को राजस्व प्रशासन, सुबह 10:30 बजे जावरा शहर के सबसे बड़ा पटाखा व्यापारी महावीर रस्सी भंडार के संचालक कैलाश बारोड पर बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचने और अवैध भंडारण को लेकर पुलिस और राजस्व अमले ने कार्यवाही की है फोरलेन स्थित गोदाम पर पहुंचकर अवैध भंडारण किए गए करीब 45 से अधिक पटाखे की पेटियां जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है।