डूंगला: राजकीय चिकित्सालय के शिशु बाल रोग वार्ड में लायंस क्लब ने गर्म जैकेट, फल और बिस्किट वितरित किए
लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ ने मंगलवार को स्थानीय सांवरियाजी राजकीय चिकित्सालय के शिशु व बाल रोग वार्ड तथा क्लब द्वारा गोद लिए ट्रोमा वार्ड में भर्ती बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जैकेट, फल और बिस्किट वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान क्लब निदेशक अशोक सोनी, बसंतीलाल वैद, सचिव एस.एन. बंसल, डॉ. गार्गी बंसल, दीपक वैष्णव, मंजीत सिंह मौजूद रहे।