डुमरांव: महरौरा मोड़ के पास डुमरांव थाना और CRPF टीम ने चुनाव के लिए चलाया जांच अभियान, SDPO रहे मौजूद
Dumraon, Buxar | Oct 8, 2025 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे डुमरांव थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा महरौरा मोड़ के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह जांच अभियान मुख्य रूप से डुमरांव शहर के विभिन्न मार्गों और प्रवेश द्वारों पर संचालित किया गया।