बगोदर प्रखंड के जरमूने पूर्वी पंचायत के मंझलाडीह में नाली का निर्माण होगा।जिसका विधिवत शिलान्यास जीप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने गुरुवार को दोपहर तीन बजे ने शिलापट्ट अनावरण कर किया।उक्त नाली 15 वें वित मद से छह लाख की लगात से दामोदर मिस्त्री के घर से गिरधारी मिस्त्री के घर तक नाली का निर्माण होगा।