बगोदर के खम्भरा ईको पार्क में बिते दिनो हुए मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को बगोदर के औंरा स्थित बिनोद उच्च के मैदान में बैठक आयोजित की गई।जिसमें मारपीट की घटना का अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने व बदले की भावना से किया गया झूठा मुकदमा करने के खिलाफ आगमी 21 दिसम्बर को प्रतिवाद सह लाठी मार्च निकलने का निर्णय लिया गया।जिसका समर्थन जेएलकेएम ने किया है।