भादरा: गांव चनाण के सरकारी झोटे को खुर्द-बुर्द करने का मामला भादरा पुलिस थाना में दर्ज
गांव चनाण में सरकारी झौटा खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज हुआ। ग्रामीणों ने सरपंच बन्नी सहारण व सतवीर कुलड़ियां पर दीपावली के बाद झौटा को मिलकर नष्ट करने का आरोप लगाया। झौटा की कीमत करीब दस लाख बताई गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई व झौटा वापसी की मांग की। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस में जांच शुरू की।