फरीदाबाद: फरीदाबाद के त्यागी मार्केट में चोरों ने घर में घुसकर 8-9 लाख रुपये की चोरी की, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी त्यागी मार्केट में आज चोरों ने घर में घुसकर 8 से 9 लख रुपए चोरी कर लिए पीड़ित ने मीडिया को दी जानकारी में बताएं कि आज वह 2:00 बजे मंदिर गई थी तुलसी पूजन के लिए जब वह अब घर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ पता करने पर देखा कि उनकी रजिस्ट्री के रखे हुए 8 से 9 लख रुपए चोर चोरी करके लेकर जिसके पास चार्ट उन्होंने पुलिस को शिकायत दी