पीलीबंगा: पीलीबंगा पुलिस ने 44 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तीन कार सवार नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
पीलीबंगा पुलिस ने आज बुधवार को 44 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तीन कार सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वाहन भी जप्त किया है। चेनदान बिट्टू उप निरीक्षक मय पुलिस थाना पीलीबंगा द्वारा दोराने गस्त रोही जाखड़ावाली से कार सवार आरोपी अभिषेक, गौरव एवं करण सिंह को 44 किलोग्राम डोडा पोस्त मय लग्जरी कार सहित गिरफ्तार किया है।