चास: चास में IRB जवान सोनू की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
Chas, Bokaro | Nov 6, 2025 चास थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। IRB जवान अजय कुमार उर्फ सोनू की हत्या मामूली विवाद से हुई। डीएसपी चास के अनुसार, आरोपी बलराम तिवारी एक लड़की से बात करता था, उसी लड़की से अंकित मंडल बात करने लगा। जब यह बात बलराम को पता चली तो उसने मंडल को धमकाया और मारने लगा। बीच-बचाव करने पहुंचे सोनू ने बलराम को दो-तीन तमाचा जड़ दिया।