महोली: इमलिया इलाके में गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने को लेकर दो प्रेमी आपस में भिड़े, मारपीट और चाकू बाजी में 3 लोग घायल
Maholi, Sitapur | Oct 21, 2025 जनपद के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में गर्लफ्रेंड से बात करने को लेकर हुए विवाद में दो प्रेमी आपस में गिर गए दोनों के बीच जमकर मारपीट और चाकू बाजी की घटना हुई जिसमें तीन लोग जख्मी हुए जानकारी के अनुसार एक युवती के द्वारा दो युवकों से बात की जाती थी पहले युवक के द्वारा दूसरे युवक को मिलने के लिए बुलाया गया फिर जमकर मारपीट हो गई थी।