टीकमगढ़: पुरानी पार्किंग खत्म, नई व्यवस्था नहीं, नए साल जैसे जाम की आशंका, प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक
कुण्डेश्वर धाम मंदिर के आसपास उपलब्ध मैदान में मेले की दुकानें लगाई जाती है और श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए रास्ता भी यहीं से गुजरता है, लेकिन पार्किंग के लिए कोई समुचित स्थान उपलब्ध नहीं है। पूर्व में मकर संक्रांति मेले के दौरान सरदार सिंह पार्क, महर्षि स्कूल मैदान और डाइट स्कूल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की जाती थी,