सहसवान: सहसवान के फौजी ढाबे के पास अपाचे बाइक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, 02 युवकों की हुई मौत
सहसवान की तरफ से बदायूं की तरफ जा रहे बाइक सवारों की बाइक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई राहगीरों की मदद सें 108 एंबुलेंस सें सहसवान के सीएचसी पर घायलों को भर्ती कराया गया हैं। डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया हैं।बदायूं मेरठ हाईवे के सहसवान नगर के फौजी ढाबा के पास की घटना बताई जा रही हैं। एक युवक की पहिचान अंकेश पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है।