दमोह: बाल विवाह करना या कराना दोनों कानूनन अपराध, जिले में टीम सक्रिय, बाल विवाह कराने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
Damoh, Damoh | Oct 27, 2025 दमोह जिले में देवउठनी ग्यारस के बाद से वैवाहिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। इस बीच जिले में  बल विवाह न हो इसे दृष्टिगत रखती हुए टीम सक्रियता बनाए हुए है। इस संबंध में आज सोमवार शाम 7 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि बाल विवाह अपराध है। टीम सक्रिय है जिले में कही पर भी बाल विवाह होने पर दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812-350300 पर देने जिलेवासियों से अपील की है।