सोनीपत: सोनीपत ग्रीवेंस कमेटी बैठक: फर्जी जमीन बिक्री पर पटवारी सस्पेंड, नायब तहसीलदार को फटकार
सोनीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान मंत्री गौरव गौतम ने गोहाना के गांव बनवासा में किसान की जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर एक ही दिन में इंतकाल किए जाने के मामले पर सख्त रुख अपनाया। मंत्री ने नायब तहसीलदार को जमकर फटकार लगाई और संबंधित पटवारी को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए। बैठक में कुल 20 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिनमें से 15 का मौके पर समाधान किया।