बदनावर: बदनावर में कांग्रेस ने जानलेवा कफ सिरप से मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि
Badnawar, Dhar | Oct 9, 2025 बदनावर प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया तहसील के अस्पताल में जानलेवा कब सायरप से मासूम बच्चों की अकाल मौत की घटना से पूरे प्रदेश की जनता दुखी और उत्तेजित है अभी मौत का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है तथा कई बच्चों के इलाज के लिए अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में भर्ती है।