मनावर: ग्राम बोरली के बोदरियापुरा में रविवार रात दो युवकों की मौत से छाया मातम
Manawar, Dhar | Oct 13, 2025 ग्राम बोरली के बोदरियापुरा में रविवार रात दो युवकों की मौत हो गई, मौत के बाद पसरा मातम।दोनों मृतकों के शव सोमवार पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए। मनावर पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग सोमवार दोपहर 2:00 मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।