सारठ: बगडबरा, झिलुआ व सबैजोर पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, 1595 आवेदन जमा
Sarath, Deoghar | Nov 24, 2025 सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बगडबरा, झिलुआ व सबैजोर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ADC हीरा कुमार ने योजनाओं की जानकारी देते लोगों से आवेदन देने की कहा। प्रमुख, BDO व मुखिया ने मौके पर दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। 1595 आवेदन में अबुआ आवास व मईया सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुलने पर लोग नाराज भी दिखे।