अंबाह: पोरसा थाने में होली और रमजान के त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
Ambah, Morena | Mar 11, 2025 11 मार्च: शाम 6 बजे पोरसा थाना परिसर में होली और रमजान के त्योहारों को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आई पी एस उर्वशी सेंगर ने की,जिसमें तहसील दार पोरसा नगर पालिका के सीएमओ,व्यापारी वर्ग, मौजूद रहे।