धौलपुर: तसीमों गांव के पास खेत की रखवाली करते समय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमो गांव में मंगलवार रात खेत की रखवाली कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रामचरण पुत्र हुबलाल परमार निवासी तसीमो गांव मंगलवार शाम को खेत की रखवाली करने गया था। मंगलवार रात करीब देर रात जब परिजन खेत पर पहुंचे तो रामचरण अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेक