मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने भऊआ तिराहे से ₹2 लाख की अवैध शराब जप्त की, आरोपी को गिरफ्तार कर शराब बिक्री की ₹8210 की राशि भी जप्त
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी व परिवहन तथा अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत मासलपुर पुलिस ने भारी मात्रा में भऊआ तिराहे पर किराये की दुकान में अवैध शराब बिक्री करते आरोपी पीयूष शर्मा निवासी बरगखंडी रोड त्रिवेणी धर्मशाला गोपालपुरा जिला मुरैना मध्यप्रदेश के कब्जे से 1037 देशी व ₹8120 नगदी को भी जप्त की गई।