महोबा: पुलिस कार्यालय में एसपी ने विशेष सुनवाई आयोजित की, शिकायतों के डिजिटल माध्यम से निस्तारण के दिए निर्देश
Mahoba, Mahoba | Dec 2, 2025 एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए डिजिटल माध्यम से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा की जानकारी दी गई तथा उन्हें निडर होकर शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया।