बृजनगर थाना क्षेत्र में आज सर्वणों द्वारा गांधी पार्क से यूजीसी के विरोध को लेकर गांधी पार्क से विरोध रैली शुरू की गई।यह रैली कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए निकाली जा रही है।रैली विप्र सेना के जिलाध्यक्ष शिवा गाजिया के नेतृत्व में में सभी सवर्ण वर्ग के लोग मौजूद रहे।बताया कि यूजीसी से हमारे बच्चों का पढ़ना लिखना बेहद मुश्किल होगा।मोदी सरकार इसको वापस ले।