खंडवा नगर: रात में बोला- किसी ने मारा है, सुबह मिली लाश, पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
खंडवा में दीपावली की रात दर्दनाक घटना, युवक चंदन बरकने की संदिग्ध हालात में मौत। परिजनों का कहना—रात में उसने खुद बताया था कि किसी ने पत्थर और थप्पड़ों से हमला किया। थोड़ी देर बाद गिर पड़ा और अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजन बेसुध, बोले—“हमले की सच्चाई सामने लाओ। यह जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।