पधर: किसानों ने कहा, अगर कुल्ह ठीक नहीं की तो होगा और प्रदर्शन, अविनाश कटोच
Padhar, Mandi | Nov 20, 2025 किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और एनएचएआई तुरंत नारला नाले में बने हेड को ठीक नहीं करते और कुल्हों में पड़ा मलबा नहीं हटाते, तो वे फोरलेन निर्माण कार्य को रोकने के लिए सामूहिक कदम उठाने को मजबूर होंगे। ऐसी स्थिति के लिए एनएचएआई पूरी तरह जिम्मेदार होगा। वहीं सूचना मिलने पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण मौके पर पहुंचे।