नोएडा में बेलगाम खनन माफिया का आतंक, प्रशासन बेबस, किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर #NoidaNews #IllegalMining
#NOIDA ब्रेकिंग | अवैध खनन माफिया बेलगाम नोएडा के सेक्टर-126 खादर डूब क्षेत्र समेत जिले के कई हिस्सों में खनन माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। 👉 अवैध खनन से कई बीघा फसलें बर्बादी के कगार पर हैं। 👉 ग्रामीणों ने खनन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 👉 शिकायत मिलने पर SDM अनुज नेहरा और खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। 👉 माफिया NGT के दिशा-निर्देशों और सरकार द्वारा तय सीमाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं।