खलीलाबाद: जिला चिकित्सालय बड़गों गेट के बाहर 5 दिनों से लावारिस पड़ी दो पहिया गाड़ी को पुलिस ने वास्तविक धारक को सौंपा
खलीलाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय बड़गों गेट के बाहर 5 दिनों से लावारिस हाल में खड़ी दो पहिया वाहन होंडा साइन गाड़ी को शनिवार की सायं 4:00 बजे कलेक्ट्रेट चौकी के पुलिसकर्मियों ने वास्तविक वाहन स्वामि को सौंपा।बताते चलें कि कलेक्ट्रेट चौकी पुलिस कर्मियों ने बताया की गाड़ी गिरिजा देवी पत्नी रमेश सिंह निवासी जीवधरा थाना बखिरा को सौंपा गया।