प्रतापगढ़: देहात कोतवाली क्षेत्र के महकनी गांव में महिला को बंधक बनाकर हुई लूटपाट के खुलासे के लिए एसपी ने गठित की पांच टीमें
देहात कोतवाली क्षेत्र के महकनी गांव में महिला को बंधक बनाकर हुई लूटपाट के के खुलासे के लिए एसपी डॉ अनिल कुमार ने पांच टीमों का गठन किया है । उन्होंने बुधवार शाम 6 बजे बताया की ज्वैलरी और नगदी की चोरी हुई है मामले में उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और इसके खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। एसपी का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।