हरनौत: गोनावा रोड स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाने का रेलवे बोर्ड के एएमपीयू ने किया निरीक्षण
रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के अपर सदस्य उत्पादन इकाई के सीताराम सिंकू शुक्रवार की सुबह 11 बजे हरनौत के गोनावा रोड में स्थित सवारी डिब्बा मरमत कारखाना में परिसर में पहुंचे। जहां पर कारखाना के कर्मियों ने उनका स्वागत किया। ईसीआर के यू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने बताया कि निरीक्षण के पूर्व से ही हाजीपुर से मुख्य कारखाना इंजीनियर ओंकार सिंह के नेतृत्व में हरनौत,