रतनगढ़: रतनगढ ADJ कोर्ट ने अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में आरोपी को 7 साल की कठोर कारावास की सुनाई सजा
रतनगढ ADJ कोर्ट ने अवैध मादक पदार्थ रखने के मामले में बुधवार को आरोपी घेवरराम पुत्र रामकरण निवासी रोल जिला नागौर को 7 साल के कठोर कारावास की सुनाई सजा एंव 1 लाख के अर्थ दंड से दंडित किया है। आरोपी को 2017 में गांव खोतड़ी के बस स्टैंड से 9 सो ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था।