भांडेर: ग्राम सलेतरा में मामूली विवाद पर 4 लोगों ने युवक से मारपीट की और जातिगत गालियां दीं
Bhander, Datia | Oct 17, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेतरा में मामूली विवाद को लेकर एक युवक के साथ 04 लोगों ने मारपीट कर दी और जातिगत गालियां देकर अपमानित किया। मारपीट में युवक घायल हो गया। जिसको लेकर पीड़ित युवक ने भांडेर थाने पहुंचकर चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है।