जगदलपुर: हाटगुड़ा में शासकीय भूमि में जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध उत्खनन, उपनपाल में पदस्थ शासकीय शिक्षक पर लगे आरोप
नगर सटे हाटगुड़ा में शासकीय भूमि में जेसीबी लगाकर अंधाधुंध मिट्टी उत्खनन का मामला सामने आया है । जेसीबी से शासकीय भूमि उत्खनन करके उसे ट्रैक्टर के माध्यम से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है। जब ट्रैक्टर के चालक से इस संबंध में अनुमति होने के विषय में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि ये परिवहन ठेकेदार के लिए किया जा रहा है।