लातेहार: डूड़गी कांग्रेस कार्यालय में 'वोट चोर गद्दी छोड़' और BLA बनाने को लेकर हुई बैठक, कई लोग शामिल
डूड़गी जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे लातेहार में वोट चोर गद्दी छोड़ एवं  B L A बनाने हेतु  प्रखण्ड अध्यक्ष मोती उराँव की अध्यक्षता मे बैठक हुई।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सदर प्रखंड के सभी बूथों में बीएलए बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।