जारी थाना परिसर में सब-ए-बरात पर्व को लेकर अपराह्न 4 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा, मुखिया फूलमैत देवी सहित विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने सभी से पर्व को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।