थाना कवाई में अवैध हथकड शराब को लेकर बडी कार्यवाही एक मुलजिम कि गिरफ्तारी व पाच लीटर अवैध शराब जप्त - पुलिस अधीक्षक बारां, अभिषेक अंदासु ने बताया कि वांछित एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध गतिविधियों को लेकर चलाऐ जा रहे विशेष अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में रामानदं यादव वृताधिकारी अटरु केनिर्देश पर कारवाई की गई।